gora sanchi batao lyrics : समय समय की बात है समय होत बलबान काऊ दिना को दिन बड़ो काऊ दिना की रात क्या पता है जिंदगी का आदमी है बुलबुला पानी का यूं ना सीना तान के चल नशा है चार दिन की जवानी का
गौरा सांची बताओ लिरिक्स
शिव समान दाता नहीं,
विपत निवारण हार,
लज्जा सबकी राखियो,
नंदी के असवार ।
बोलो शंकर भगवान की जय !
गौरा सांची बताओ
कैसे करबा लओ भोले बाबा से व्याव ।
पानी की चिंता तुम्हें नैया बेन
भोलेकि मूडई पे लगी पाइप लेंन ।
खूब सपरो सपराव ख़ूबई बगराओ
कैसे करबा लओ भोले बाबा से व्याव ।
भोला की है नैया कोई डिरेस
तो काय के काज बटन काय की प्रेस ।
गोरा सांची बताओ
कैसे करबालओ भोले बाबा से व्याव ।
लाइट की चिंता तुम्हे नैया बेन
भोला के माथै पे लगी लालटेन ।
चाय कूलर चलाओ चाय पंखा चलाओ
कैसे करबा लओ भोले बाबा से व्याव ।
Meri Chokhat Pe Chal Ke Aaj Lyrics | मेरी चौखट पे चल के आज
helpful WhatsApp Group (Join Now) Join Now