Gudi Padwa 2025 Kab Hai : नए वर्ष 2025 की शुरुआत हो चुकी है 2025 का पहला त्यौहार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा साथ ही आपको बता दे हिंदुओं का नया वर्ष क्षेत्र नवरात्रि शुरू होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार हिंदुओं का नया वर्ष गोरी पड़वा से शुरू होता है. गुड़ी पड़वा को पूरे भारत में अलग-अलग मान्यताओं से माना जाता है. आगे जानते हैं गुड़ी पड़वात 2025 में कब है शुभ मुहूर्त और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी.
गुड़ी पड़वा 2025 में कब है
हिंदू पंचांग के अनुसार गुरु प्रभा 30 मार्च 2025 दिन रविवार को दिन मनाई जाएगी. इसी दिन हिंदुओं का नया वर्ष भी शुरू होगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार जिस दिन वर्ष का प्रथम दिवस होता है. मान्यताओं के मुताबिक सूर्य देव की आराधना की जाती है. मकर संक्रांति और गुड़ी पड़वा पर तिल और गुड़ के लड्डू बनाए जाते हैं मान्यताओं के मुताबिक.
गुड़ी पड़वा की शुरुआत कैसे हुई क्यों मनाई जाती है
वैसे तो गुड़ी पड़वा की कहानी कहानी शामिल है. मान्यताओं के मुताबिक शिव सुग्रीव के आग्रह पर भगवान राम ने बालिका वध किया था उसके अत्याचारों से मुक्त किया था. दिन चैत्र मा के शुक्ल पक्ष की प्रतिपाता थी इसीलिए हर साल गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है. इसे विजय दिवस भी कहा जाता है.
भारत के प्रसिद्ध योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज ने इस दिन छात्रों पर विजय प्राप्त करी थी. इसी खुशी में विजय ध्वज फहराया था तभी से गुड़ी पड़वा को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता .है इस दिन शस्त्र पूजा भी की जाती है.
गुड़ी पड़वा 2025 का महत्व
हिंदू धर्म में गुड़ी पड़वा का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है इस दिन हम घरों पर झंडा फहराते हैं. साथ ही गुड़ी पड़वा के दिन से क्षेत्र नवरात्रि ही शुरू होती है. इसी दिन से हिंदुओं का नव वर्ष भी शुरू होगा. आपको बताइए एक मान्य तो यहां भी है कि ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचना की थी जब नए साल का स्वागत धूमधाम से इसी दिन से किया जाता है.
गुड़ी पड़वा और मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त
अगर आप भी पूरी प्रवाह और मकर संक्रांति 2025 का शुभ मुहूर्त जानना चाहते हैं. तो आप प्रसिद्ध पंडित अनुपम शर्मा उज्जैन से यहां जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हमने आपको उनसे संपर्क करने के लिए नीचे व्हाट्सएप नंबर प्रदान किए हैं. Pandit anupam Sharma ujjain, +91 8319605469