happy new year 2025 : wishes इन बेहतरीन संदेशों से दोस्तों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

happy new year 2025 wishes : नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है 2024 खत्म होने वाला है. वह नए साल यानी 2025 की शुरुआत होने वाली है ऐसे में नए साल को और भी खास बनाने के लिए आप अपने रिश्तेदारों और मित्रों को इन खूबसूरत संदेश से नए साल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

जैसा कि आप सभी को पता है व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का जमाना चल रहा है. ऐसे में हर कोई बधाई स्टेटस और संदेश डालता है हम आपके लिए लेकर आए हैं. बहुत ही शानदार और लेटेस्ट न्यू ईयर 2025 के कुछ बधाई और खूबसूरत शुभकामनाएं संदेश.

happy new year 2025 wishes in hindi

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
Happy new year 2025

सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।

Happy New Year 2025

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से सामना
न हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025

साल नया है, पर बातें वही पुरानी,
यादें वही जो दिल को लुभानी।
खुशियां बढ़ें और गम घटे,
नया साल लाए सबकी जिंदगी में रवानी।

happy new year wishes

सजे यह साल आपके जीवन का सबसे हसीन पल,
हर ख्वाब हो पूरा, हर मंज़िल हो हासिल।
दिल से दुआ है हमारी,
नया साल हो आपको सबसे प्यारा साथी।
नया साल मुबारक।

हर बार जब नया साल आता है,
हम दुआ करते हैं कि आपको सारी खुशियां मिल जाएं।
आपके जीवन का हर सपना पूरा हो,
और हर दिन आपका खास बन जाए।
नववर्ष की शुभकामनाएं।

बीते साल को अलविदा कर लो,
नए सपनों को अब सजा लो।
हैप्पी न्यू ईयर की गूंज है हर ओर,
दिल से तुम्हें ये संदेशा भेज लो।
आपको और आपके परिवार को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!

new year wishes quotes messages

सूरज की तरह चमके जीवन तुम्हारा,
चांद की तरह झिलमिलाए हर सपना प्यारा।
नया साल लाए बहारें अनोखी,
खुश रहो तुम, बस यही है सहारा।

पुराना साल अलविदा कह रहा,
नया साल दस्तक दे रहा।
चलो मिलकर करें स्वागत इसका,
खुशियों से भर दें हर पल इसका।
नववर्ष मंगलमय हो।

दुआ करते हैं इस नए साल में,
आपकी हर मुराद पूरी हो।
खुशियों से भरा हो जीवन आपका,
और हर पल नई कहानी हो।
नया साल मुबारक।

Happy new year 2025 wishes quotes

फूल खिलेंगे गुलशन में, खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी।
आओ मिलकर जश्न मनाएं,
नए साल की खुशियां साथ में लाएं।
हैप्पी न्यू ईयर

नए साल की दस्तक है, खुशियां लिए,
हर दिल की तमन्ना पूरी हो जिए।
बीत जाए हर दर्द का अंधेरा,
नया सवेरा लाए सपनों का बसेरा।

नया साल है, नए सपने लाया है,
आपके जीवन में नई खुशियां छाया है।
साल 2025 आपकी हर मुराद पूरी करे,
और आपकी हर मंजिल को आसान करे।
हैप्पी न्यू ईयर।

Happy New Year wishes SMS messages

जश्न मनाओ, खुशियां बांटो,
हर गम को दिल से हटाओ।
नए साल में बस यही दुआ,
सबको मिले प्यार और वफा।

गुजरे साल के यादगार पल सहेज कर रखना,
नए साल की खुशियां दिल में बसाकर रखना।
हर दिन हो रोशन, हर रात सुहानी हो,
नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो।
नववर्ष की शुभकामनाएं।

हमने आपको इस आर्टिकल में नए वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं वाले संदेश दिए हैं. आशा करते हैं आपको जरूर पसंद आए होंगे.

helpful
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Join Button